अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता, साहित्यकार व कांग्रेसी नेता चंद्रकांत शर्मा को आज साहित्यकारों ने शोक सभा कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।
शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट , मधुरिमा साहित्य गोष्ठी व हिंदी साहित्यिक पत्रिका असुविधा राष्ट्रीय संचेतना समिति के तत्वावधान में आयोजित शोक सभा में गुरुवार की शाम पं चंद्रकांत शर्मा ने लम्बी बीमारी के बाद हुए निधन को अपूर्णीय क्षति बताया और दो मिनट मौन रह कर आत्मा के शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर, रामनाथ शिवेंद्र , जगदीश पंथी, प्रदुम्न त्रिपाठी एडवोकेट, दिवाकर द्विवेदी मेघ , कौशल्या कुमारी चौहान, धर्मेश चौहान एडवोकेट, दिलीप सिंह , दीपक, अशोक तिवारी एडवोकेट, जयराम सोनी, दयानंद दयालू , प्रभात सिंह चंदेल, ईश्वर विरागी, अब्दुल हई, नजर मोहम्मद नजर , सुशील राही व राकेश शरण मिश्र एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।