Search
Close this search box.

दुधवा नेशनल पार्क में बाघों का बढ़ रहा हैं कुनबा। नेशनल पार्क में बाघिन ने तीन शावकों दिया जन्म ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लखीमपुर (उत्तर प्रदेश)। दुधवा नेशनल पार्क में बाघों का बढ़ रहा हैं कुनबा। नेशनल पार्क में बाघिन ने तीन शावकों जन्म दिया। बघिन ने अपने शावकों को मुंह में दबाकर पार कराई सड़क यह दृश्य देख लोग ठहर गए।

सड़क पर यह दृश्य लखीमपुर खीरी जिले में शुक्रवार सुबह बांकेगंज – कुकरा मार्ग पर दिखा, जिसने भी यह दृश्य देखा लोग हैरान रह गए। बाघिन ने अपने तीनों शावकों को एक एक कर सड़क पार कराया । सड़क पर बाघिन और शावकों को देख काफी देर तक आवागमन रुक गया ।

लखीमपुर के दूधवा नेशनल पार्क में बघिन अपने शावकों के साथ

बाघिन ने सड़क पारकर तीनों शावकों को मैलानी रेंज जंगल से सटे गन्ने के खेत में पहुंचाया।

बस्तियों में लगातार वन्यजीव के जाने की घटना बढाती जा रही हैबतो दूसरी एक तरफ अच्छी खबर भी मिल रही हैं, क्षेत्र के गोला और मोहम्मदी रेंज के गांवों के ग्रामीण त्रस्त हैं। वहीं बाघों के बढ़ते कुनबे देख विभागीय अधिकारी काफी खुश हैं। तीन शावकों के जन्म की बात किसी को नहीं लग पाई थी अधिकारी भी इस बात से अनजान थे। बाधिन ने शावकों को जन्म दिया है। लोगों को इसकी जानकारी तब हुई, जब बाघिन अपने शावकों को लोहिया पुल के पास शुक्रवार सुबह नौ बजे बांकेगंज-कुकरा सड़क पारकर एक-एक कर दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के मैलानी रेंज जंगल में ले जाने लगी।

लखीमपुर के दूधवा नेशनल पार्क बाघ के शावक

इस दौरान वीडियो बनाने की होड़ मची रही और ग्रामीण शोर मचाते रहे। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रास्ते से हटाया। रेंजर मैलानी निर्भय प्रताप शाही ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि बाघिन अपने बच्चों के साथ है। उसके प्राकृतवास में खलल न डालें और छेड़छाड़ न करें। वह आक्रामक हो सकती है।

दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय विश्वाल ने बताया कि गोला रेंज जंगल की कलिंजरपुर बीट में एक बाघिन के तीन बच्चों को जन्म देने की सूचना मिली है। सुरक्षा के लिहाज से बाघिन और शावकों की निगरानी कराई जा रही है। हलांकि बाघिन ने अपने तीनों शावकों को सुरक्षित मैलानी रेंज जंगल के पास खेत में पहुंचा दिया है।

Leave a Comment

News Express Bharat
242
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat