ड्यूटी जा रहे शिक्षक की बाइक फिसली गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 शिक्षकों ने लगाया आरोप खराब सड़क होने पर आए दिन होती है दुर्घटना

सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह प्राथमिक विद्यालय नगवा अपने ड्यूटी में जा रहे शिक्षक की बाइक अचानक खराब सड़क फिसल गई जिसमें गंभीर चोटे आई आनन फानन में आसपास के लोगों द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सोमित सोनी 35 गड़वान प्राथमिक विद्यालय नगवा में शिक्षक है बाइक से स्कूल जा रहे थे करीब 9.30 बजे के पास पपड़हवा मोड़ के पास बाइक से फिसल गए जिससे गंभीर चोटें आई है वहां पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया पर नहीं पहुंची अन्य शिक्षकों को फोन किया गया वे लोग फ़ौरी तौर पर जिला अस्पताल ले आए यहां पर काम प्रारंभिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र के जिला महामंत्री इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि सोमित को गंभीर चोटे आई है उन्हें वाराणसी ले जाया जा रहा है खबर सुनते ही संयुक्त महामंत्री रविकांत मौर्य दिलीप पाठक, कृष्णकुमार संजीव आदि अध्यापक हॉस्पिटल में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।