सीपीआई के प्रत्याशी अशोक कन्नौजिया ने किया नामांकन
अमित मिश्रा सोनभद्र। लोकसभा क्षेत्र रावर्ट्सगंज(80, सुरक्षित ) के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने किया नामांकन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से अशोक कन्नौजिया ने किया नामांकन सीपीआई प्रत्याशी के साथ नामांकन के दौरान कामरेड आरके शर्मा भी रहे मौजूद अशोक कन्नौजिया वर्ष 2019 में भी सीपीआई से लोकसभा चुनाव लड़ चुके है ।