थाने मे कच्छा बनियान में बैठकर सुन रहे हैं महिलाओं की शिकायतें
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) । पुलिस चौकी में मर्यादा भूले चौकी इंचार्ज धीरज सिंह, कच्छा बनियान में बैठकर सुन रहे हैं महिलाओं की शिकायतें, महिलाओं के परिजन ने फोटो खींचकर किया वायरल थाना एलाऊ की रतनपुर बरा चौकी के इंजार्ज हैं दरोगा धीरज सिंह।