अमित मिश्रा
70 छात्र छात्राओं को वितरित किए गए टैबलेट
सोनभद्र । सोमवार को जय मां भगवती सोनांचल पीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया ।
वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 अखिलेश मिश्रा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए डिजिटल प्रणाली से जोड़ने वाली पल पर सरकार को धन्यवाद ज्ञापित कर बच्चों को डिजिटल प्रणाली से शिक्षित बनने के लिए जानकारी दी इस दौरान अखिलेश मिश्रा ने बताया कि महाविद्यालय में लगभग 70 छात्र – छात्राओं को टेबलेट वितरित किया और वहीं छात्राओं को पठन – पाठन में कोई अशुद्धि उपलब्ध न हो जिसके लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि हर बच्चे को डिजिटल से जोड़ और उनके पढ़ाई में किसी प्रकार से दिक्कत ना हो इसके लिए लैपटॉप टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं । इस अवसर पर डॉ शशि पाठक, शशि कुमार दुबे, आशा सिंह, पूजा सिंह, अशोक, तेज शुक्ला, ओम पांडे एवं सभी अध्यापकगण उपस्थित थे।