अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। विश्व हिंदू परिषद के जिला टोली की बैठक मुख्य अतिथि नरसिंह त्रिपाठी प्रांत प्रमुख धर्म प्रसार के मार्गदर्शन में चोपन स्थित देवेंद्र शास्त्री गार्डन में हुआ। मुख्य अतिथि ने सनातन परंपरा के महान पर्व महाकुंभ जो आदि अनादि काल से चल रहा है को लेकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि संत और सिद्ध पुरुषों द्वारा स्थापित ईश्वर अवतारी संगठन विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज के सतत संरक्षण संवर्धन के लिए निरंतरता के साथ 60 वर्षों से काम कर रहा है और इसके सुव्यवस्थित संचालन के लिए संगठन वर्ष में एक बार धर्म रक्षा निधि अर्पण का कार्यक्रम संचालित करता है।
बैठक की चर्चा में सर्वप्रथम प्रखंड स्तर पर टोली निर्माण कर उनके जरिए हर घर तक पहुंच कर हिंदू जनमानस के प्रत्येक सनातनी से धर्म रक्षण निधि अर्पण प्राप्त करने की रणनीति बनाई गई। जिसमें सभी प्रखंडों के प्रमुख लोगों को टोली प्रमुख बनाया गया है और इनके जरिए हर गांव टोल मजरे तक पहुंचाने की रणनीति निर्धारित हुई। जिसमें जिले के आठ प्रखंडों के लिए टोलियों का निर्माण कर उन्हें धर्म रक्षा निधिअर्पण का कूपन प्रदान किया गया।
बैठक की पूर्णता पर अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष विद्या शंकर पांडेय ने प्रयाग की पावन भूमि पर पवित्र गंगा संगम की रेती पर आयोजित महाकुंभ के व्यवस्थापन पर विविध तर्कों के जरिए कुंभ की महिमा बताते हुए संगठन द्वारा अपेक्षित अन्न संग्रह ,जन संग्रह और धन संग्रह के कार्य में कार्यकर्ताओं का सहयोग अपेक्षित करते हुए सभी धर्मार्थ जन का प्रतिनिधित्व करने की बात कही उन्होंने कहा कि पूर्व समय में कल्पवास के लिए हमारे पूर्वज गठरी बांधकर दान पुण्य के लिएमहाकुंभ जाया करते थे आज के भौतिकवादी समय में तमाम धर्म प्रज्ञ जन अपनी श्रद्धा का समर्पण इस सनातन महापर्व में नहीं कर पाते हैं।
संगठन का केंद्रीय नेतृत्व हम देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं के जरिए उनके अर्पण समर्पण को महाकुंभ के पूर्ण आयोजन में अर्पण संग्रहित कर उसे व्यवस्थित पटल तक पहुंचाने का कार्य करेंगे इसके बाद जिला मंत्री गुड्डू वर्मा द्वारा पूर्णता मंत्र और जय घोष करने के उपरांत बैठक के समापन की घोषणा अध्यक्ष द्वारा की गई और सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने कार्य में लगकर लक्ष्य को पूर्ण नहीं पार करने की कामना की गई।
इस मौके पर जिला संयोजक बजरंग दल जय प्रकाश चतुर्वेदी, गौ रक्षा प्रमुख संतोष कुमार पाण्डेय, कृष्ण भूषण पाण्डेय, मनीष तिवारी, श्रवण तिवारी, जिला प्रवर्तन प्रमुख धर्म प्रसार वीरेंद्र तिवारी , जिला प्रशासनिक संपर्क प्रमुख धर्म प्रसार प्रदीप देव , प्रदीप कुमार देव पाण्डेय, चोपन प्रखंड प्रमुख अजय सिंह, सोनू मोदनवाल समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।