अमित मिश्रा
इस वर्ष सपा कार्यकर्ता हर बूथ पर करेंगे पीडीए के तहत वृक्षारोपण
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर आज जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव के नेतृत्व में पीडीए के तहत वृक्षारोपण जिला कार्यालय पर किया गया।
गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर इस वर्ष जनपद के हर बूथ पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पीडीए के तहत वृक्षारोपण करने का काम करें और इसी के साथ जिला पार्टी कार्यालय पर पौधरोपण किया गया।
गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि आज हम लोग ऐसे जननायक का जन्मदिन मना रहे हैं जो देश के गरीब, मजदूर , नौजवान , आदिवासी, महिलाओं व व्यापारियों के लिए काम करने का काम करते हैं और उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में हर वर्ग को एक साथ लेकर चलने का काम किया।
गोष्टी को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा , पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव, राम भरोसे सिंह पटेल, अनिल प्रधान, अशोक पटेल, मोहम्मद सईद कुरेशी , त्रिपुरारी, बबलू धांगर, हिदायत उल्ला खां, कुमारी मंदाकिनी पांडे , कुमारी निधि पांडे , गुलाम यासीन, जितेश गौतम, जगत पटेल, लालू भारती, परशुराम, विजय श्रीवास्तव, कृपा शंकर चौहान, चंद्र भूषण यादव, जयप्रकाश मौर्य , वासुदेव , हरिशंकर विश्वकर्मा , सुशील, अखिलेश, पवन , लल्लू , बाबूलाल , परमेश्वर , दीनानाथ अग्रवाल, दशरथ के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।