अमित मिश्रा
O- एसपी अशोक कुमार मीणा ने जनता दर्शन में सुनीं शिकायतें
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा प्रतिदिन की भांति सोमवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आम जनता की समस्याएं व शिकायतें सुनी गईं। कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याओं के शीघ्र, पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
एसपी मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए तथा ऐसे मामलों का निस्तारण थाने के स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए, जिनका समाधान संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला हेल्पडेस्क और जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाया जाए, जिससे शिकायतकर्ताओं को बार-बार पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न पड़े।

जनपद के सभी पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी ने भी अपने-अपने कार्यालयों और थानों पर जनता की शिकायतें सुनी जा रही हैं और उनके त्वरित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
पुलिस विभाग की यह पहल न केवल आमजन के प्रति उत्तरदायित्व को दर्शाती है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास की डोर को भी मजबूत कर रही है।







