अशोक
तेज आवाज के साथ रुकी ट्रेन,बड़ा रेल हादसा टला,
स्टेशन मास्टर की सूचना पर नगर पालिका के कमर्चारियों ने हटाया ट्रैक से मृत पशु
कौशाम्बी। जिले के भरवारी रेलवे क्रासिंग पर सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से एक अन्ना पशु टकरा गया,अन्ना पशु के टकराने के बाद तेज आवाज के साथ ट्रेन रुक गई,ट्रेन रुकने से यात्रियों में हड़कंप मचा गया,हालांकि ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ और ट्रेन थोड़ी देर रुकने के बाद आगे के लिए रवाना हो गई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रासिंग की शाम लगभग 4.30 बजे की है जब आनंद विहार दिल्ली से जोगबनी जा रही तेज रफ्तार 12488 सीमांचल एक्सप्रेस से एक अन्ना पशु टकरा गया,अन्ना पशु के टकराने से तेज आवाज हुई और लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया,ट्रेन के रुकने से यात्रियों में हड़कंप मचा गया,हालांकि ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ था,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था,लोको पायलट ने ट्रेन को चेक किया और आगे के लिए रवाना कर दिया।
स्टेशन अधीक्षक की सूचना एवम ईओ नगर पालिका परिषद भरवारी के आदेश पर नगर पालिका के कर्मचारियों ने रेलवे लाइन से अन्ना पशु के शव को रेलवे लाइन से बाहर किया और रेलवे ट्रैक को साफ किया।