अमित मिश्रा
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज बरैला महादेव मंदिर पर चल रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ के यज्ञाचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज जी ने बताया प्रातः 8:00 बजे से मंडप पूजन एवं महादेव का रुद्राभिषेक दोपहर 3:00 बजे तक किया गया वेद मंत्र ध्वनि से क्षेत्र गूंजायमान हो रहा है क्षेत्र वासियों द्वारा मंदिर मंडप की परिक्रमा भी की जा रही है मुख्य अजमान अरविंद शरण सिंह अनिल त्रिपाठी राजू सिंह अनीता गुप्ता जागृति योग प्रशिक्षण के वाहनों के द्वारा दिव्य बाबा का श्रृंगार किया गया वहीं रात्रि कालीन प्रवचन में काशी से पधारी प्रियंका पांडेय मानस गंगा ने बताया कि कलयुग से बढ़िया कोई युग नहीं है
कलयुग केवल नाम अधारा सुमीरी सुमीरी न उतरही पारा
कलयुग में केवल भगवान का नाम ही मोक्ष दायक है कल्याणकारी है, आजमगढ़ से पधारे राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता पंडित बाल गोविंद शास्त्री ने कहा एक बार त्रेता युग माही शंभू गए कुम्भज् ऋषिपाही अर्थात देवाधिदेव महादेव अपनी पत्नी के साथ श्री राम कथा सुनने के लिए कुंभज ऋषि के आश्रम गए इसलिए हर सनातनी को श्री राम कथा अवश्य सुनना चाहिए अपने जीवन में सुधार लाने के लिए क्षेत्र में काफी उत्साह है प्रवचन और यज्ञ के लिए यज्ञ कमेटी के संरक्षक ई अखिलेश चतुर्वेदी जेई श्रवण कुमार पांडे जितेंद्र त्रिपाठी अमित शुक्ला रवि प्रकाश पांडे आदि लोग मौजूद रहे