सोनभद्र नगर की जल निकासी कार्य एक सप्ताह में सीएनडीएस कराये पूरा: रूबी प्रसाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र में आयोजित जनसुनवाई सम्भव दिवस पर रूबी प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सोनभद्र एवं विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा नगर में जल निकासी की प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत वार्ड नं0 11, अम्बेडकर नगर स्थित पकरी में सीएनडीएस द्वारा जल निकासी हेतु बनाये गये नाले का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि पकरी में बने नाले का स्लोप सही न होने के कारण समुचित ढंग से जल निकासी नही हो पा रही है, जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कड़ी नाराजगी जताते हुये मौके पर उपस्थित सीएनडीएस के अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित किया कि नाले का स्लोप एक सप्ताह के अन्दर सही करा कर उक्त समस्या का निस्तारण कराये। 

नगर पालिका अध्यक्ष ने धर्मशाला चौराहा से चण्डी तिराहा होते हुए ओवर ब्रिज की समाप्ति तक उपसा द्वारा निर्मित नाले के बेड को तोड़कर पकरी नाले के लेवल से मिलान करते हुए नये नाला का कार्य अति शीघ्र कराकर नगर की जल निकासी की समस्या से नगरवासियों को निजात दिलायें अन्यथा की स्थिति नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिये नाला निर्माण की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस उत्तरदायी होगी।

उक्त अवसर पर वार्ड नं0 11 के सभासद प्रतिनिधि, सदस्यगण अनवर अली, मनोज चौबे, चन्द्रप्रकाश दूबे, नगर पालिका के कर्मचारी सुजीत कुमार सफाई नायक, अजीत कुमार सिंह के साथ आशीष केशरी, अजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।