पूर्व प्रधानमंत्री का रालोद कार्यकर्ताओ ने मनाया 122 वीं जयन्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 122 वीं जयन्ती किसान सम्मान दिवस के रूप में सिंचाई डाक बंगला फतहा में बड़े ही उत्साह के साथ चौधरी चरण सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया व हवन पूजन के साथ एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

वही जटाशंकर सिंह जहरीला ने कहा कि चौधरी साहब जीवन पर्यन्त गरीब मजलूम और किसान हित में कार्य किया। राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि चौधरी साहब व्यक्तिगत सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में सदैव ईमानदार रहे उनका जीवन एक खुली किताब था जिस पर कोई दाग नहीं लगा।

युवा के प्रदेश महासचिव डॉक्टर विनोद सिंह पटेल ने कहा कि चौधरी साहब कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया वह किसी पटल पर अपनी बात बेवाक से रखते थे। युवा नेता रवि प्रकाश ने कहा कि हम सभी युवाओं का कर्तव्य है कि चौधरी साहब के पद चोन पर चलते हुए उनके विचारधारा को आगे बढ़ने का कार्य करें।

जिला अध्यक्ष शिव शंकर पाण्डेय ने कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय राजनीति और आर्थिक विकास के आधार को जिस राजनीतिक ने पूरी तरह भारतीयता के संदर्भ में लिया और जिया उसे व्यक्ति का नाम चौधरी चरण सिंह है चौधरी चरण सिंह उन लोगों में से थे जो असफलताओं से हार नहीं मानते थे।

इस मौके पर दुर्गेश सिंह, मकाई यादव,राधेश्याम मौर्य,नन्हे मौर्य, कमलेश यादव, प्रदीप शुक्ला, सुभाष पाठक,असलम खान, रविकांत, शंभू नाथ,कृष्णानंद पाण्डेय, रवि प्रकाश कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

430
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।