Search
Close this search box.

सर्विस रोड का गुणवत्तापूर्ण हो मरम्मत कार्य,लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही: जिलाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

फ्लाईओवर के नीचे होगा दोनो तरफ बैरिकेडिंग और सुंदरीकरण, सम्बंधित विभाग को प्रस्ताव बनाने का

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद की एकमात्र नगर पालिका सोनभद्र में स्टेट हाइवे हाथीनाला-नारायनपुर मार्ग पर बने फ्लाईओवर की सर्विस लेन की मरम्मत कार्य का आज जिलाधिकारी ने जायजा लिया। इस दौरान कार्यदायी संस्था को फ्लाईओवर सर्विस रोड की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किये जाने का निर्देश दिया और कहा कि अगर कोई लापरवाही व शिथिलता बरती जाती है तो कड़ी कार्यवाही होगी।

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज फ्लाईओवर के सर्विस लेन की मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किये, सड़क की मरम्मत का कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क की मरम्मत का कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे पतली पट्टी के गढ्ढों को भर दिया जाये, सड़क की मरम्मत के दौरान इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि वर्षा का जल सड़क पर रूकने न पाये, वर्षा का जल सड़क पर रूकने से सड़क की गुणवत्ता जल्द ही खराब हो जाती है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ओवर ब्रिज के नीचे खाली पड़े स्थान पर दोनों तरफ से बेरिकेटिंग करते हुए सौन्दर्यीकरण के कार्य हेतु प्रस्ताव बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किये।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम महेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह व सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

News Express Bharat
290
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat