अजीत प्रताप
ब्रेकिंग
प्रतापगढ़। कुंडा विधायक राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट,
कुंडा के भदरी महल में राजा उदय प्रताप सिंह को पुलिस- प्रशासन ने किया हाउस अरेस्ट,
मोहर्रम तक रहेंगे हाउस अरेस्ट,
मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिये प्रतापगढ़ पुलिस- प्रशासन है एक्टिव,
शेखपुर गांव में ताजिया के रास्ते हनुमान मंदिर पर मोहर्रम के दिन भंडारे को लेकर चर्चित हैं राजा भैया के पिता,
दशकों पहले मोहर्रम पर ताजिया जुलूस के दौरान बंदर की मौत की बरसी पर भंडारे का कर देते हैं ऐलान,
अपने समर्थकों संग मंदिर पर पूजा- पाठ का करते हैं आयोजन,
ताजिये के रास्ते में गतिविधियों से कुंडा में बढ़ जाता है हर साल सांप्रदायिक तनाव,
पीस कमेटी की मीटिंग में प्रतापगढ़ के डीएम और एसपी ने सांप्रदायिक तनाव न बढ़ाने की थी अपील,
राजा उदय प्रताप सिंह ने कल किया था मोहर्रम के गेट को लेकर ट्वीट,
पुलिस -प्रशासन ने भदरी महल के बाहर चस्पा की नोटिस,