अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर सदर विधानसभा क्षेत्र के सोनभद्र नगर स्थित हाइडिल मैदान पर शुरू होने वाले विधायक खेल महाकुंभ के तैयारी की समीक्षा सदर विधायक भूपेश चौबे ने अपने कार्यालय पर किया। इसके बस तैयारी का जायजा लेने हाइडिल मैदान पहुंचे।इस दौरानविधायक खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने के लिये क्षेत्र के खिलाड़ियों में ग़ज़ब का उत्साह है।
सदर विधायक भूपेश चौबे को अपने विधानसभा के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का एक शानदार अवसर प्रदान करने के लिये लगातार प्रेरित कर है।
इस मौके पर पूर्व विधायक तीरथ राज, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटे, जिला मंत्री सन्तोष शुक्ला, नगवां प्रमुख आलोक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, अजय कुमार पाण्डेय, रजनीश रघुवंशी, गौरव शुक्ल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।