मंत्री संजय निषाद ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठाए, परिजनों मे आक्रोश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कौस्तुम केसरी”लकी”

नौगढ़ (चंदौली) । उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद ने चंदौली जिले के SP को पत्र लिखकर मामले में उचित कार्यवाई की मांग की है और लिखा है कि पुलिस की कार्रवाई से परिवार के लोग खुश नहीं हैं।

आपको बता दें कि राम औतार उर्फ सिपाही हत्याकांड के मामले में पुलिस द्वारा मुख्य साजिश कर्ता की गिरफ्तारी न होने से मृतक के परिजनों में गहरा आक्रोश है। मृतक के पिता राम प्रसाद ने एसपी चंदौली से मुलाकात की और आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के चलते नौगढ़ थाना पुलिस ने साजिश करने वाले को छोड़ दिया और उसके बेटे को जेल भेजा है।

राम प्रसाद ने एसपी को बताया कि समई प्रसाद ने ही सिपाही की हत्या की साजिश रची थी, लेकिन उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस मुद्दे को लेकर मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने भी एसपी को पत्र लिखकर पूछा है कि आखिर मुख्य आरोपी को अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया।

परिजनों के साथ निषाद पार्टी के आईटी सेल के चंदौली जिलाध्यक्ष बटेश्वर निषाद, जोखन निषाद, राजकुमार और अन्य लोग भी एसपी से मिले। एसपी ने आश्वासन दिया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों और राजनीतिक नेताओं ने न्याय की मांग करते हुए इस मामले में राजनीतिक दबाव की जांच करने की अपील की है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।