अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जनपद में शाहगंज थाना क्षेत्र के मुंगेहरी माइनर के पास गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी।


जानकारी के अनुसार घोरावल थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी अर्जुन पुत्र संतु 58 वर्ष गुरुवार की सुबह घोरावल से घर साइकिल चलाकर आ रहे थे कि मुंगेहरी माइनर के पास जैसे पहुंचे वैसे ही सामने की दिशा से आ रही अज्ञात वाहन द्वारा चोट लग गई। जिसे आसपास के लोगों द्वारा घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अर्जुन को मृत्यु घोषित कर दिया।

वही चिकित्सकों द्वारा पुलिस को सूचना देकर परिजनों को अवगत कराया गया परिजनों ने संबंधित मामले में पुलिस को एप्लीकेशन देकर अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।