पट्टेधारक निर्धारित सीमा के अंदर करें खनन,नही तो होगी कड़ी कार्रवाई:जिलाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक

खान अधिकारी ने दो बालू घाटो पर कई ओवरलोड वाहन किया सीज

कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)। जनपद में यमुना बालू घाट पर एनजीटी के नियमों को ताक पर रख कर पोकलैंड,जेसीबी से हो रहे खनन का वीडियो वायरल,डीएम ने टीम गठित कर दिए जांच का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिले के डीएम को सख्त निर्देश दिया है कि अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए और अवैध खनन करने वाले पट्टाधारकों पर कार्यवाही की जाए,लेकिन कौशाम्बी जिले में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।

हाल ही में महेवाघाट थाना क्षेत्र के रामनगर बालू घाट का जीपीएस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर बड़ी बड़ी पोकलैंड मशीनें और जेसीबी यमुना की धारा में बालू खनन का करती दिख रही है, जैसे ही अवैध खनन वीडियो की जानकारी डीएम मधुसूदन हुल्गी को हुई तो तत्काल संज्ञान लेते हुए एक टीम बनाकर जांच के आदेश दिये है।

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि पट्टाधारक अगर अपने खंड से हटकर खनन करता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।डीएम के आदेश के बाद खान अधिकारी अजीत पाण्डेय अपनी टीम के साथ महेवा घाट व यमुना घाट पहुंचे और जांच किया। वही खान अधिकारी ने कई ओवरलोड वाहनों को सीज किया है। खान अधिकारी ने पट्टा धारक को अवैध खनन नहीं करने का निर्देश दिया और मशीनों से अवैध खनन किए जाने पर करवाई की चेतावनी दी है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।