अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। कीर्ति इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज में बीएससी नर्सिंग के चौथे बैच, जीएनएम के 9th बैच तथा एएनएम के छठे बैच का लैंप लाइटिंग कार्यक्रम तथा जीएनएम के छठे बैच एवं एएनएम के पांचवे बैच का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कॉलेज के डायरेक्टर डा० एके सिंह ने मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकितसाधिकारी डा० आरजी यादव का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया तथा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वही कालेज की छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जनपद न्यायधीश शैलेन्द्र यादव के निर्देश पर सत्य रमन त्रिपाठी एवं आकाश कुमार के द्वारा पास्को एक्ट 2013 के बारे छात्र व छात्रों को जागरूक किया गया।
वही नीतू , दुर्गा , साक्षी, मिस फ्रेशर तथा सन्नी यादव एवं सतीश मिस्टर फ्रेशर चुने गए।
कार्यक्रम का संचालन मिस प्रगति एवं डिम्पल ने किया।
कार्यक्रम में कीर्ति पाली हॉस्पिटल के डॉ एके सिंह, डा० डा० केएन सिंह, डा० जेएन सिंह, डा० एएन सिंह, डा० डीके पांडेय, डा० अभय सिंह, डा० एचपी सिंह, डा०सुधेन्दु सिंह, प्रिंसिपल डा० जेया वनिथा व कॉलेज के समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहे।