बद्री प्रसाद गौतम
सलखन सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पटवध मुख्य राज मार्ग रेलवे पुलिया के नीचे शनिवार दोपहर के पश्चात बाहर से मजदुरी कर घर वापसी समय मजदूर का मालगाडी ट्रेन से कट कर मौत हो गई।मौके पर पहुंची चोपन पुलिस शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार सुरेश उर्फ मुरयी 35 वर्ष चेरो पुत्र रामरतन चेरो निवासी पटवध चेरो बस्ती जो कुछ माह पूर्व बाहर मजदुरी करने गया था।जो शनिवार को अपने घर वापस आ रहा था कि पटवध रेलवे पुलिया के नीचे माल गाडी ट्रेन के निचे आ जाने के कारण मजदूर की मौत हो गई।मौके पर पहुंची चोपन पुलिस शव को शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।जिसकी जानकारी परिजनों को होने पर घर में कोहराम मच गया। पत्नी समेत मजदुर की एक लड़का और एक लड़की नाबालिग बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था।