Search
Close this search box.

जेएमडी राष्ट्रीय हैण्डलूम प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

12 मई से शुरू होकर पूरे एक माह तक चलेगी प्रदर्शनी

सोनभद्र। जेएमडी राष्ट्रीय हैण्डलूम, हैंडीक्राफ्ट , प्रदर्शनी एवं शिल्पकला महोत्सव का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभाकर श्रीवास्तव व चौकी इंचार्ज एसएस शर्मा ने फीता काट और भगवान गणेश की पूजा करके किया।


यह शिल्पकला महोत्सव जिला मुख्यालय स्थित आरटीएस क्लब मैदान में 12 मई से शुरू होकर पूरे एक माह तक चलेगी। जिसमे हैण्डलूम एवं हैंडीक्राफ्ट , सहारनपुर फर्नीचर , कश्मीरी टॉप , छोटा पदुर गैस सेवर , चपाती मेकर , फेंगसुई वास्तुशास्त्र, लेदर बैग, ब्रांडेड पैंट, शर्ट, लुधियाना उलन कार्डगन , एजुकेशन बुक एवं सीडी , बाटी , चूरमा , खुरना काकरी , मेरठ स्निलर ब्लोपन , वैक्यूम क्लीनर ब्लोपन, बिना पानी कूलर , बनारसी सिल्क साड़ी, किचन वेयर , लुधियाना कॉटन शोक्स , हनिवेल्स इलेक्ट्रिक पदुर, पीलकुआ हैण्डलूम बेडसीट , चदेरा ड्रेस , मैटेरियल्स, राजस्थानी माउथ फ्रेशनर , राजस्थानी अचार, हर्बल आयुर्वेद , फिरोजाबाद बैंगल्स , राजस्थानी मोजरी ,

भदोही का कारपेट , बसन्त हैंडप्रेशर जूसर , फैन्सी स्कर्ट लैगिन्स , आर्टिफिशियल ज्वेलरी , राजस्थान ल टाप कुर्ता पटियाला व मल्टी परपज सोफाकम बेड सहित प्लास्टिक मल्टीपरपज कवर , मथुरा चाट , आइसक्रीम , पीजा , बॉम्बे भेल , दही गुपचुप , सोफा , बेड , झूला एवं खाद्य पदार्थो का संग्रह सहित परिवार के सभी सदस्यों के लिए मल्टीपरपज आइटम उपलब्ध है।


उक्त जानकारी देते हुए बिन्द्रेश उपाध्याय ने बताया कि प्रदर्शनी में आने वाले छोटे बच्चों के लिए झूला, कार झूला और जम्पिंग झूला और रेलगाड़ी झूला भी मनोरंजन के लिए उपलब्ध है।

Leave a Comment

News Express Bharat
15
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat