अमित मिश्रा
सोनभद्र। रविवार को, 15 सितम्बर को रॉबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में महात्मा फुले फाउंडेशन के तत्वावधान में सम्पन्न होने वाले अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी के शहादत दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य की अध्यक्षता में सिचाई डाक बंगला रॉबर्ट्सगंज में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे कार्ययकर्ताओ को क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी गई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता डा0 भागीरथी सिंह मौर्य एवं जिला कोषाध्यक्ष मंगला प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद आजाद भारत के सबसे बङे क्रांतिकारी/ आंदोलनकारी रहे जिनकी चाहत रही कि देश मे जिसकी जितनी संख्या है उसको उसकी संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी दिया जाए ।
मण्डल सचिव श्रीपति विश्वकर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ की मण्डल प्रभारी किरन सिंह कुशवाहा ने कहा कि कार्ययकर्ताओ से अपील है कि सदस्यता अभियान में सम्लित होकर अधिक से अधिक सदस्य बनाए ।
जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि सोनभद्र के सभी विधानसभाओ में 05 सितम्बर को बैठक होगी जिसमें विधानसभा के सभी पदाधिकारियों एवं उस विधानसभा में रहने वाले जिला कमेटी के पदाधिकारीयो की उपस्थिति अनिवार्य होगी ।
बैठक में मंगला प्रसाद मौर्य, डा0 विनोद कुमार, मनोज कुमार मौर्य, तेजबली चन्द्रवंशी,डा0 रामराज विंद, लक्ष्मण सिंह, डा0 जय सिंह, अनुरुद्ध सिंह, बंशीलाल, निरंजन कुमार, सुभाष, लालबिहारी सिंह, दिलीप कुमार, विजय मौर्य, प्रदीप चौहान, सहित दर्जनों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य एवं संचालन अनुरुद्ध सिंह ने किया ।