अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। दिव्यांग विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए समेकित शिक्षा के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस के अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियो हेतु समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में सकुशल सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से कुल 45 दिव्यांग छात्र व छात्राअें एवं अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दिव्यांग बच्चो के विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो कुर्सी दौड़, ट्राई साइकिल रेस, रस्साकसी प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिताए विषय आधारित कला प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चो को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में रमाशंकर यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं विद्या देवी जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में डीपीसिंह प्रधानाचार्य पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इ0का0 मुडिलाडीह, संतोष प्रधानाचार्य आदर्श इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज, अरविन्द सिंह चौहान जिला समन्वयक समग्र शिक्षा एवं समस्त स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे।