अमित मिश्रा
0 शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों की रहेगी नो एंट्री
0 बीड़ी सुरती माचिस शास्त्र अन्य कागजों पर रहेगा प्रतिबंध
सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 राबर्ट्सगंज-80 एवं विधानसभा-403 दुद्धी उपनिर्वाचन-2024 की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मंगलवार को प्रातः 06ः00 बजे से समाप्ति तक जारी ट्रैफिक एवं सामान्य एडवाईजरी।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि
मतगणना स्थल पर केवल उन्ही वाहनों व व्यक्तियों को प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी जिन्हे सक्षम अधिकारी द्वारा पास/परिचय पत्र निर्गत किया गया है।
मतगणना स्थल/हाल के अन्दर बीड़ी, सिगरेट, माचिस, गुटखा, लाइटर, अस्त्र, शस्त्र, ब्रीफकेश, बैग, सेल्यूलर/मोबाईल फोन, पेपर या अन्य इस प्रकार की सामाग्री ले जाने की अनुमति नही दी जायेगी।
कोई भी चार पहिया या दो पहिया वाहन वाराणसी शक्तिनगर के मुख्य मार्ग के दोनो तरफ खड़ा नही किया जायेगा।
राजकीय पालीटेक्निक लोढ़ी राबर्ट्सगंज के प्रवेश द्वार (पक्की सड़क) से केवल मतगणना कर्मी, अधिकारीगण, मतगणना में लगे पुलिस बल को ही प्रवेश दिया जायेगा।
मतगणना में लगे अधिकारीगण, मतगणना कर्मी व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण के वाहनों की पार्किंग राजकीय पालिटेक्निक लोढ़ी के मुख्य गेट से 100 मीटर पूर्व ही रोड के बाये तरफ पहाड़ी पर की गयी है कोई भी अपना चार पहिया, दो पहिया वाहन लेकर गेट के अन्दर प्रवेश नही करेगा।
मुख्य प्रवेश द्वार (कच्ची सड़क) से प्रत्याशियों एवं उनके पोलिंग एजेण्टों, मीडिया कर्मियों तथा उनके वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा, जिन्हे सक्षम अधिकारी द्वारा पास/परिचय पत्र निर्गत किया गया है।
विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के उम्मीदवारों उनके एजेंटो व मीडिया के लोगो के पार्किंग की व्यवस्था कच्ची सड़क से अन्दर जाकर राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी के उत्तरी गेट की तरफ खाली स्थान में किया गया है। इसी गेट से राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों उनके एजेण्टों व मीडिया के लोगों को प्रवेश दिया जायेगा।
पुलिस लाइन मोड़ से आर0टी0ओ0 कार्यालय तथा टोल प्लाजा तक हाईवे के दोनो तरफ नो पार्किंग जोन रहेगा जिसमें किसी भी प्रकार के वाहनो को खड़ा होने की अनुमति नही दी जायेगी।
यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार बड़े वाहनों को हाथीनाला गुरमुरा के मध्य व मारकुण्डी घाटी के नीचे तथा सुकृत व हिन्दुआरी में रोका जायेगा।
प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश (एम्बुलेंश व तेल टैंकर को छोड़कर) राबर्ट्सगंज शहर मे पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।