ट्रैक्टर-ट्राली में हाइवा ट्रक ने मारी टक्कर,ट्रैक्टर चालक की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के बन्तरा गांव के पास स्टेट हाईवे 5A नारायणपुर – हाथीनाला पर मधुपुर फ्लाई ओवर के समीप आज सुबह हाइवा ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। हाइवा और ट्रैक्टर में टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्राली पलट गयी और ट्रैक्टर फ्लाई ओवर के डिवाइडर से टकरा गया। इस टक्कर से ट्रैक्टर चालक नीचे गिर गया और दबने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश पाल पुत्र विजय बहादुर पाल 42 वर्ष निवासी सुकृत (परसहवा टोला) ट्रैक्टर ट्राली लेकर सुकृत से मधुपुर बांस लेने अपने रिश्तेदार के यहाँ ज रहा था। वह फ्लाई ओवर के पास पहुँचा था की अचानक पीछे से हाइवा ने टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना सुकृत पुलिस को दिया तो  मौके पर पहुँचे सुकृत चौकी प्रभारी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। वही घटना स्थल से हाइवा ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी भेजवा दिया।

घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया, कुछ समय बाद टोल प्लाजा कर्मी मौके पर हाइड्रा ले कर पहुँचे और क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली को हटाया। 

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।