अमित मिश्र
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद मे सभी सीएचसी व पीएचसी केन्द्रों पर आयोजित जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। आज नगरीय और सलखन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में 82 मरीज का उपचार कर दवा वितरित किया गया।
डॉ जेपी सिंह ने बताया कि प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जाता है। आज सदर विकास खण्ड के अन्तर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर मेले में 53 महिला पुरुष व बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया।
उक्त नि:शुल्क शिविर में सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के हर सप्ताह गरीब मजदूर , महिला, पुरुष और बच्चे नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर दवा का लाभ ले रहे हैं। इस पहल से प्रायः अनेकों मरीज नीम हकीम झोलाछाप डाक्टरों के शोषण का शिकार होने से बच रहे हैं।
इस आयोजन का प्रबुद्ध लोगों ने स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार की इस योजना की प्रशंसा किया है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से आये अनुभवी चिकित्सको में से मुख्य रुप से डा. सतीश, राकेश कुमार फर्मासिस्ट सहित अंकिता, अखिलेश राय, मनीषकुमार, सितारा, सरिता ,राजेश कुमार, दाई सोमरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे। वही नगरी स्वास्थ्य केंद्र पर मनोज कुमार चंद्रकला पीके निगम कृष्णानंद चौबे आदि स्टाफ मौजूद रहे।