Ghazipur News: एसपी ने कई थानाध्यक्षों का किया स्थानांतरण 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए देर रात कई थानाध्यक्षों का स्थानांतरण कर दिया है।

इसी क्रम में योगेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक मरदह को प्रभारी निरीक्षक सैदपुर, विजय प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक सैदपुर को प्रभारी निरीक्षक मरदह, उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सोनकर को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष नोनहरा, रामसजन नागर प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद को प्रभारी निरीक्षक गहमर, अशोक कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक गहमर को प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर, महेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर को प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद, पवन कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद को प्रभारी निरीक्षक रेवतीपुर, शैलेश कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक रेवतीपुर को प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद व उप निरीक्षक वागीश विक्रम सिंह थानाध्यक्ष नोनहरा को प्रापर्टी सीजर सेल की कमान सौंपा गया है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।