Search
Close this search box.

वित्त विहिन माध्यमिक शिक्षकों के साहयतार्थ बनेगा कोष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 शिक्षण कार्य के दौरान असामयिक मृत्यु होने पर शिक्षकों के परिजनों को मुआयजा देने पर किया गया मंथन

0 शिक्षकों के लिए बनाया जायेगा शिक्षक सहायतार्थ कोष

सोनभद्र (केकराही) । माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा जनपद सोनभद्र के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को बाबा शोभनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोढ़ी पर सुशील चौबे जिलाध्यक्ष प्रबंधक महासभा के अध्यक्षता में आयोजित की गयी।बैठक मे सभी ब्लाक प्रभारी एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे । बैठक मे जिलाध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने प्रस्ताव रखा कि वित्त विहीन शिक्षकों के लिए एक कोष की व्यवस्था की जाय,शिक्षण कार्य करते समयावधि मे शिक्षक /कर्मचारी / प्रिंसिपल की असामयिक मृत्यु होने पर उनके परिजनों को राहत राशि प्रदान करने के लिए व्यवस्था बनाई जाय, जिसका समर्थन शेषनाथ त्रिपाठी, राम प्रकाश पाण्डेय ने किया। जिसका सभी पदाधिकारियों ने सर्व सहमति से पुष्टि की । बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि सभी विद्यालयों पर सम्पर्क करके प्रति विद्यालय 1100 रुपये शिक्षक सहायतार्थ सहयोग राशि चंदा के रूप मे प्रतिवर्ष इकठ्ठा कराई जाएगी, जो शिक्षकों के हित मे संचय की जाएगी । सहयोग राशि प्रदान करने वाले विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी को उक्त सुविधा का लाभ दिलाया जायेगा।जनपद सोनभद्र मे दो जिला कार्यकारी अध्यक्ष नामित किए गये । मुख्यांचल के लिए उमाकांत शुक्ल एवं ऊर्जांचल के लिए राम प्रकाश पाण्डेय का मनोनयन सर्व सम्मति से किया गया।सभी ब्लाको के लिए प्रभारी मनोनीत किए गये।जिसमे राबर्ट्सगंज के लिए संतोष साहनी, घोरावल से गणेश देव पाण्डेय, करमा प्रवेश यादव, चतरा राजेश कुमार, नगवा विजय यादव, दुद्धी जयंत प्रसाद, बभनी डॉ0 अमर देव पाण्डेय, म्योरपुर ऋषिकेश पाण्डेय, कोन शेषनाथ तिवारी, चोपन संतोष दुबे को कमान सौपी गयी । उक्त कार्य की निगरानी के लिए सुशील चौबे, गिरिजेश चौबे,शिवेंद्र दुबे, नरेन्द्र देव पाण्डेय, विनोद जायसवाल, सत्यप्रकाश चौबे, प्रमोद यादव को मनोनीत किया गया । बैठक मे सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर रोक लगाने हेतु सभी पदाधिकारी डी0आई0ओ0एस0 एवं जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देंगे । जिले के अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही नही हुई तो धरना प्रदर्शन के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

Leave a Comment

News Express Bharat
291
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat