बलुई बंधी से जुड़े माईनरो जीर्णोद्धार मे घटिया मैटेरियल के उपयोग से किसान खफा।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

जिलाधिकारी कार्यालय पत्र सौप कर अविलंब कार्यवाही की मांग।

चोपन (सोनभद्र) । रार्बटसगंज विकास खण्ड के बलुई बंधी के महुआँव कला- केवटा भूतरवास नहर के माइनरो मे जीर्णोद्धार मे घटिया बोल्डर एंव अन्य मैटेरियल मानव एंव गुणवत्तापूर्ण के विपरीत कार्य कराये जाने को लेकर किसानो मे भारी नाराजगी प्रकट की है।कार्य से खफा ग्रामीण ने जकर विरोध किया वाबजूद कार्य नही मे सुधार नही होने पर महुआँव खुर्द निवासी मुकेश यादव ,सत्यप्रकाश चौबे, राजाराम चौबे रामबली समेत ग्रामीण एंव किसानो ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर प्रर्दशन कर जिलाधिकारी को पत्र सौप कर तत्काल मानव एंव गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने का आग्रह किया।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।