संवाददाता कौस्तुम केशरी “लकी”
नौगढ़ (चंदौली) । जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के हनुमानपुर गांव में पुलिस ने नकली शराब बनाने वालो का भंडाफोड़ किया।
चकरघट्टा पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से 180 लीटर महुआ का लहन, कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए।
आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हनुमानपुर जंगल के किनारे एक कच्चे मकान में कच्ची शराब बनाई जा रही है और बेची जा रही है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष चकरघटृटा भूपेंद्र निषाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में गश्त और चेकिंग की। गश्त के दौरान पुलिस ने हनुमानपुर के जंगल में एक धुआं उठते देखा और मौके पर पहुंचने पर दो लोगों को कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ लिया।
पुलिस ने तुरंत उन्हें हिरासत में ले लिया अवैध शराब बनाने वालो को पकडा, 180 लीटर महुआ का लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद।
दो आरोपियों प्यारे खरवार और शिवशरण कोल ने नकली शराब बनाने और ऊंचे दामों पर सप्लाई करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 टीन, 10 प्लास्टिक डिब्बे, नलकी लगा स्टील का ड्रम, ढक्कन, तसली और शीशे का बोतल बरामद किया।
नौगढ़ पुलिस की कार्रवाई से नकली शराब के कारोबार पर बड़ा प्रहार।
आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद, उप निरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल रत्नेश पांडे और महिला कांस्टेबल राखी शामिल रहे ।