रोजगार मेला ने 108 अभ्यर्थियों का विभिन्न कम्पनियों में हुआ चयन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उप्र)। जिला सेवायोजन विभाग द्वारा एक निजी महाविद्यालय में रोजगार मेलें का अयोजन किया गया जिसमें कुल 108 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले में उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो) में संविदा पद पर चालक भर्ती, विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा० लि० (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि०, रेनूकुट, सोनभद्र), एडेको इण्डिया प्रा० लि०, वाराणसी, लैट्रीक स्टाफींग, नोएडा, एल०आई०सी०, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, वाराणसी, शिव शक्ति एग्रीटेक लि०, वाराणसी, कॅरियर ब्रिज स्कील सोलूशन, अहमदाबाद, – ड्रीमलाईन इण्टरप्राईजेज, गाजियाबाद, एम०जी० ऑटोमोबाईल्स सेल सर्विस, नोएडा, ग्रेट ऑर्गेनिक डायमण्ड प्रा० लि०, कटनी इत्यादि कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।

इस मेलें में विभिन्न पदों पर कम्पनियों द्वारा कुल 108 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

इस अवसर पर सेवायोजन कार्यालय के सच्चिदानन्द, ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबन्धक मनीष पाण्डेय, प्राचार्य उमेश कुमार सिंह, विनीत कुमार पाण्डेय, सेवायोजन विभाग के, रोजगार मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह, पवन कुमार सोनकर, यंग प्रोफेशनल सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, मनोज कुमार एवं अंशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।