राजन
ब्रेकिंग
मिर्जापुर। जनपद के पड़री में दो लोगों की बिजली करेन्ट के चपेट के आने से मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। इसकी सूचना तत्काल बिजली विभाग को देते हुए पुलिस को दी गई।
जानकारी के मुताबिक घर में बिजली पहुंचाने के लिए टीन सेड से सटाकर खिंची गई केबिल से करंट की चपेट में आचनक से इस्तियाक पुत्र मूर्तजा 35 वर्ष आ गए उन्हें करंट से तड़पता देख उन्हें बचाने के लिए अमन पुत्र हनीफ 25 वर्ष दौड़ा तो करेंट ने उसे भी अपनी पकड़ में लें लिया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा तत्काल तार काट कर बिजली सप्लाई रोकी गई और करंट में चपेट में आए दोनों लोगों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री पहुंचे जहां डाक्टरों ने पुरी तरह जांच के बाद दोनो को मृत घोषित कर दिया।
जिसकी जानकारी परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया , वहीं इस हृदय विदारक घटना से गांव के लोग भी काफी दुखी है।