आरबी द्विवेदी
ब्रेकिंग….
एटा(उत्तर प्रदेश)। सूबे के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और मारहरा विधायक और एटा एसडीएम सदर भावना विमल ने हाथरस सत्संग दुर्घटना में मृतक के दो परिवारों को सौंपा चार – चार लाख रुपये की सहायता राशि का चैक ,
मंत्री संदीप सिंह और विधायक मारहरा ने चौंचा बनगांव निवासी चन्द्रप्रभा (65) वर्षीय पत्नी रामदास और थाना मारहरा क्षेत्र के ग्राम भोगपुर की मृतक ईश्वरी प्यारी के परिजनों को शोक संवेदनाएं देकर उनके परिजनों के खाते में 04,04 लाख रुपए की सहायता राशि चैक सौंपे है,
02 जुलाई को जनपद हाथरस की तहसील सिकंदराराऊ के ग्राम फुलरई में सत्संग समारोह के दौरान मची भगदड़ में जनपद एटा की तहसील एटा सदर के चौंचा बनगांव निवासी चन्द्रप्रभा (65) वर्षीय पत्नी रामदास और थाना मारहरा के ग्राम भोगपुर निवासी ईश्वरीप्यारी (68 वर्ष) पत्नी ओमप्रकाश की मौत हो गई थी,
उनके परिजनों के खाते में 04 लाख रुपए की सहायता राशि उनके खाते में भेजी गई है,
मुख्यमंत्री एवं शासन के निर्देश पर आज मंत्री संदीप सिंह और विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, ब्लाक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेन्द्र लोधी व एसडीएम सदर भावना विमल व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के शोक संदेश एवं सहायता राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है।