संवाददाता कौस्तुम केशरी “लकी
पीडीडीयू नगर (चंदौली) । जिले में अब गैर जनपद के ई-रिक्शे नहीं चलेंगे। जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है। दूसरे जिलों में पंजीकृत ई-रिक्शा जिले में चल रहे हैं।
इससे पीडीडीयू नगर, सकलडीहा, चकिया, चंदौली आदि क्षेत्रों में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। जाम से निपटने के लिए मुख्यमंत्री कई बार अधिकारियों के प्रति कड़ा रुख अपना चुके हैं। वहीं, अवैध वाहन स्टैंड हटाने और ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण लगाने का आदेश भी जारी किया जा चुका है।
इनका सख्ती से अमल नहीं होने की वजह से जिले के विभिन्न कस्बों में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। अब इससे निपटने के लिए चंदौली जिले में गैर जनपदों में पंजीकृत ई-रिक्शा के संचालन पर रोक लगाने की तैयारी की गई है। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मिलकर योजना तैयार कर ली है। जल्द ही जिले के सभी कस्बों में अभियान चलाकर ऐसे ई-रिक्शा के संचालन पर रोक लगाई जाएगी।
ई-रिक्शा की भरमार के कारण पीडीडीयू नगर समेत जिले के विभिन्न कस्बों में रोज जाम लग रहा है। इनमें बड़ी संख्या में गैर जनपद में पंजीकृत ई-रिक्शा शामिल हैं। ऐसे में दूसरे जिलों में पंजीकृत ई- रिक्शा को हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
बेरोजगारों के लिए कमाई का साधन होने के कारण जिले में ई रिक्शा की भरमार हो गई है। गैर जनपद में पंजीकृत ई-रिक्शा भी जिले में चल रहे हैं। परिवहन विभाग में वर्ष 2018 से अक्टूबर 2024 तक 2039 ई-रिक्शा पंजीकृत हुए हैं।