अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में कोन ब्लॉक के चाचीकला गांव में कोटेदार अवधेश के आवास पर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर संगठन के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें संगठन के विस्तार व मजबूती सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष द्वारा उपस्थित कोटेदारों को बताया गया कि यह संगठन किसी निजी स्वार्थ या राजनीतिक कार्यों के लिए नहीं बनाया गया है बल्कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य कोटेदारों की समस्त समस्याओं के निदान एवं सभी के कार्यों में सहयोग प्रदान करना है।
वही बैठक में उपस्थित कोटेदारों द्वारा बताया गया कि कोन ब्लॉक के समस्त कोटेदारों का वर्ष 2001 से वर्ष 2011 तक एमडीएम ,एपीएल व बीपीएल का भाड़ा अभी तक विभाग द्वारा सरकार से प्राप्त नहीं कराया गया है।
इस मौके पर नागेश्वर प्रसाद, इंद्रदेव ,सविता देवी ,दिलीप पाण्डेय, ज्वाला प्रसाद ,नेहा देवी ,सतीश चंद्र मिश्रा, कुबेर प्रसाद,हेमंत कुमार, अवधेश ,बसंत लाल ,मंजू देवी, शशि शेखर त्रिपाठी ,राकेश कुमार आदि कोटेदार उपस्थित रहे।