अमित मिश्रा
0 समाजसेवी अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
0 खुली नाली से संक्रामक रोग फैलने और उसमे राहगीरों व पशुओं के गिरने से दुर्घटना की जताई आशंका
सोनभद्र। समाज सेवी और संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर नगरपालिका परिषद राबर्ट्सगंज के वार्ड नंबर 5 विकास नगर में मार्ग के बीचों बीच बनी नाली के टूटे ढक्कन बदलने और उसे जल्द ढकने की मांग की है।
श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि विकास नगर वार्ड नंबर 5 में आने जाने वाले राहगीरों को नाली के ढक्कन टूटे होने के कारण नाली के सड़े गंदे पानी से निकलने वाली भयंकर बदबू से बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ता है और साथ ही ढक्कन टूटने एवम नाली खुली होने के कारण राहगीरों और छुट्टा पशुओं के नाली में गिरने का भय बना रहता है। श्री मिश्र ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में मांग किया है कि वार्ड 5 के रहवासियों को संक्रामक रोग से बचाने के लिए और खुली नाली में राहगीरों को गिरने से बचाने के लिए उक्त नाली के टूटे ढक्कन बदलने एवम जल्द से जल्द ढकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे। श्री मिश्र ने पत्र में अनुरोध किया है कि मार्ग में बीचों बीच बनी नाली के ढक्कन टूटने से दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन को लेकर जाने से नाली में गाड़ी गिरने का और दुर्घटना होने का भय बना रहता है इसलिए खुली नाली को तत्काल ढकवाने हेतु जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें ।