दुद्धी(सोनभद्र)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगवां गांव के सामने कनहर नदी में एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनहर नदी में कमलेश चेरो पुत्र गोपी उम्र 36 निवासी का शव नगवां गांव के सामने पड़ा हुआ मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दिया तो मौके पर दुद्धी और विंढमगंज थाना की पुलिस पहुंच कर घटना की जांच गंभीरता से कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है।