युवक का पलास के पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के सांगोबांध के जीगनटोला गुलरघाट के पास कच्ची संपर्क रोड़ के किनारे मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पलास के पेड़ पर गमछा से लटका मिलने की सूचना सुनते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वही सड़क से सटे लटका शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी। इसकी सूचना लोगो ने तत्काल पुलिस को दिया ।

जानकारी के अनुसार बुद्धि नारायण पुत्र मनराज गोंड उम्र करीब 27 वर्ष अपने ससुराल चितवामाना ससुराल छत्तीसगढ़ में सोमवार को सुबह दस बजे अपने पत्नी सुनिता देवी व बच्चों के साथ छठी भात खाने गया था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मृतक बुद्धि नारायण बार्डर नदी क्रास होने के बाद यूपी में कब और कैसे फांसी लगाया।

घटना की सूचना मिलते ही सब इंसपेक्टर बीरबहादूर चौधरी, राम औतार यादव हेड कांस्टेबल राम आशिष यादव भारी संख्या में पुलिस बल पहुचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए दुद्धी भेजकर अग्रीम कार्यवाई में जुटे रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।