बद्री प्रसाद
ब्रेकिंग
सोनभद्र । झरिया नाला मे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी।
पानी औधे मुह गिरा व्यक्ति का शव कई दिनो का होने से शव फूल गया है।
झरिया नाला मे शव देख चरवाहों के शोर मचने पर लगी ग्रामीणों की भीड़ ।
ग्राम प्रधान ने चोपन पुलिस दी सूचना।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बेलछ ग्राम सभा टोला झरिया नाला का मामला।