लोकसभा की चुनावी चर्चा में हुआ विवाद, बुजुर्ग की हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रदीप यादव

थाना के सामने शव रखकर परिजनों ने किया घेराव, दोषियों की गिरफ्तारी का किया मांग

चल रही थी गांव में चुनावी चर्चा,फिर चुनावी चर्चा में शुरू हुआ कहासुनी,फिर कहासुनी ने लिया विवाद का रूप,फिर चली गई एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान।

कुशीनगर(उत्तर प्रदेश)। थाने पर शव…रोते बिलखते लोग…भारी भीड़…यह उस चुनावी चर्चा का परिणाम हैं,जो नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बघपरना गांव में बीते दिन शुक्रवार की रात 9 बजे गांव के ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा चल रही थी,चर्चा विभिन्न मुद्दे पर,मुद्दा ऐसा जो बन गया विवाद का कारण। यह विवाद किसी की जान ले लेगा शायद किसी ने सोचा नही होगा।

गांव के ही रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग राधेश्याम पाठक घर के बाहर टहल रहे थे।उसी दौरान कुछ लोगों को चुनावी बहस करते देखें। उस बहस में राधेश्याम पाठक ने कुछ मुद्दों पर विरोध जताया, बस यही विरोध करना बुजुर्ग को इतना महंगा पड़ गया कि गांव के ही कुछ लोगों ने बुजुर्ग की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस पिटाई में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें राधेश्याम पाठक की स्थिति बेहद गंभीर थी जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,जजहाँ से जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया 

आज सुबह  इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा हैं। बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बुजुर्ग के नाराज परिजनों ने शव को नेबुआ थाने पर ला कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रदर्शन करने लगें। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामलें को शांत करवाया। फिलहाल परिजनों ने नामजद तहरीर पुलिस को दी है।

पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस मामले में मृतका के बेटी का कहना है कि गांव के बाहर तास खेलने के दौरान चुनावी चर्चा हुई जिसमें किस पार्टी को वोट देंगे इसको लेकर बातचीत हुई,बातचीत के दौरान बहस हुई जिसके बाद गांव के कुछ दबंग युवकों ने मेरे दादा को मौत के घाट उतार दिया। 

इस मामलें में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह का कहना हैं कि दो पक्षों में विवाद हुआ एक बुजुर्ग की मौत हुई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार जांच चल रही हैं।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।