बच्चो को साफ-सफाई व हैण्डवास के प्रति की गया जागरूक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र विकास समिति में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

सोनभद्र।  जिले में चाइल्ड राइट्स और यू क्राई और सोनभद्र विकास समिति द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता और जागरूकता गतिविधियों की एक श्रृंखला सफलतापूर्वक आयोजित की गई। 15 सितंबर से 2 अक्टूबर  तक चलने वाली इस पहल का उद्देश्य विभिन्न समुदायों में बेहतर स्वच्छता और प्रथाओं को बढ़ावा देना तथा अभियान में विशेष रूप से बच्चों के बीच जल सफाई एवं स्वच्छता यानी हैण्ड वास जागरूकता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया। 

अभियान के समापन पर बोलते हुए क्राई नार्थ की क्षेत्रीय निदेशक सोहा मोहित्रा ने बच्चों के जीवन में वास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हैण्डवास बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा और गरिमा के लिए आवश्यक है स्वच्छ पानी और स्वच्छता उन्हें बीमारी से बचाती है।इसके साथ ही स्कूल में उनकी उपस्थिति और भागीदारी भी सुनिश्चित करती है। साफ सफाई से नही रहने के कारण बच्चों खासतौर पर लड़कियों की स्कूलों में अधिक अनुपस्थित होती है और उनके विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। स्कूल और समुदायों में स्थाई वास प्रणालियों के निर्माण के लिए संगठनों समुदायों और स्थानीय शासन के बीच सहयोगात्मक प्रयास महत्वपूर्ण है। साथ मिलकर हम बच्चों को एक सुरक्षित स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकते हैं।


विकास समिति ने समुदायों के साथ बैठक कर शपथ एवं साफ सफाई विद्यालयों में बच्चों के साथ रैली हैंड वॉश स्वच्छता पर जागरूकता किशोरी बालिकाओं में स्वच्छता को अपनाने के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों आंगनबाड़ी, आशा , एएनएम व पंचायत के प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों ने भी स्वच्छता ही सेवा अभियान में सहभागिता कर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास हुआ।

पेयजल , मौसमी बीमारी , मासिक धर्म व स्वच्छता पूरा कचरा प्रबंधन समुदाय का स्थानों पर भी स्वच्छता बनाएं बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। सेवा अभियान के अंतर्गत बीते दो हफ्तों में क्राई ने कई समुदाय के साथ मिलकर काम किया।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।