पांच दिन से अध्यापक नदारत होने से नहीं हो रही हैं पढ़ाई ।
वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । विकास खंड दुध्दी के जोरुखाण ग्राम पंचायत के अंतर्गत परासपानी टोले में स्थित कंपोजिट विद्यालय परासपानी में मौके का मुआयना करने पहुंचे ग्राम प्रधान विमल यादव ने विद्यालय की हालत जान कर बताया कि पिछले पांच दिनों से कोई भी अध्यापक नहीं आने के कारण जहां अध्ययनरत छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है वही शिक्षा विभाग के पारदर्शिता पर भी सवाल उठ रहा है।
मौके पर मौजूद गांव के रामचंद्र, अमरेश चंद्र, मुन्ना, जट्टू,अरविंद, आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्र आज कई महीनों से स्कूल नही आता है बल्कि वह स्कूल का कार्य छोड़कर अपना निजी कार्य में ही पिछले कई महीने से व्यस्त रहता हैं। वहीं सहायक अध्यापक भी आज पांच दिन से स्कूल नही आ रहे हैं जिससे बच्चे प्रतिदान सुबह कड़ाके की ठंड में इस उम्मीद के साथ आ जाते हैं की शायद आज गुरुजी आएंगे लेकिन आज पांच दिन बीत गए स्कूल में कोई भी टीचर नही आए। विद्यालय में सिर्फ रसोइया रोज की भांति आती हैं और एमडीएम बनाकर बच्चो को खिलाकर वापस चली जाती हैं। जिससे नाराज छात्रों ने आज शुक्रवार को स्कूल के सामने प्रदर्शन कर पठन पाठन सुचारू रूप से संचालित किए जाने की मांग की हैं।
खण्ड शिक्षाधिकारी महेंद्र मौर्य ने सेल फोन पर कहा कि परासपानी विद्यालय पर दो अध्यापक व एक शिक्षामित्र तैनात हैं एक अध्यापक मेडिकल पर तथा एक अध्यापक सील छुट्टी पर है शिक्षामित्र विद्यालय खोला करते हैं 5 दिन लगातार विद्यालय बंद होने की सूचना हम तक नहीं है तारीख वार फोटो मंगवा कर देख रहा हूं।