अमित मिश्रा
ब्रेकिंग
सोनभद्र। डायट परिसर में कार के धक्के छात्रा की हुई मौत मामले में पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
पुलिस ने मृतक छात्रा के मामा राकेश कुमार सिंह निवासी पुराना जीम नई बाजार की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 281,125(ब) व 106 के तहत दर्ज किया मुकदमा
बताते चले कि गुरुवार की शाम उरमौरा स्थित डायट परिसर में कार (यूपी 64 एके 4263) चला रही एक शिक्षिका ने खेल रही दो छात्राओं को धक्का मार दिया।
आसपास के लोगो ने दोनों छात्राओं को जिला अस्पताल पहुचाया था जहाँ चिकित्सक ने अनुराधा पटेल पुत्री राजेश सिंह 17 वर्ष निवासी तेनुआ अमिलौधा घोरावल को मृत घोषित कर दिया था। जबकि जानवी पुत्री सुनील सिंह 16 वर्ष निवासी प्रभा पुरम कालोनी का उपचार चल रहा है।