Breaking:-पचास किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
उड़ीसा से वाराणसी जा रही थी गांजा की खेप।
बभनी(सोनभद्र)बभनी रेणुकूट मार्ग पर रविवार की सुबह चार बजे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान प्रधान ढाबा के पास से एक कार से पचास किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बभनी रेणुकूट मार्ग पर प्रधान ढाबा के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी एक इयान कार आई पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो तीन बोरी गांजा वा तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए तस्कर विजय कुमार शुक्ला पुत्र श्री नाथ शुक्ला,निवासी दीपापुर वाराणसी,अखिलेश कुमार त्रिपाठी पुत्र राजेंद्र त्रिपाठी निवासी वाडीपुर वाराणसी,रितेश मिश्रा पुत्र नीलकंठ मिश्रा निवासी जराड़ी भोकारो झारखंड ने बताया की उड़ीसा के फुलवारी गांव से तीन बोरियो में पचास किलोग्राम गांजा लेकर वाराणसी जा रहे थे ।प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि ये तस्कर पूर्व में भी गांजा की तस्करी कर चुके है तस्करो पर एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक राम सिंहासन वर्मा,अक्षय यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

