ट्रक की रोशनी से अनियंत्रित हुई बोलेरो, ट्रेलर में मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आदित्य
मड़िहान(मिर्जापुर)। लुम्बनी – दुद्धी स्टेट हाइवे 5 पर राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास गुरुवार की रात में सड़क पर खड़ी ट्रेलर में अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गई ,जिसमे बोलेरो सवार दम्पत्ति परिवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही सूचना पर पंहुची पुलिस सभी घायलों को सीएचसी राजगढ़ लेकर पंहुची जहां चिकित्सकों ने पिता पुत्र को मृत घोषित किया जबकि तीन लोगो का प्राथमिक उपचार करने के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनभद्र जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली गांव निवासी चिकित्सक पंकज पांडेय अपने परिवार के साथ गुरुवार को रिश्तेदार के घर मिर्जापुर गए थे। वह रात 12 बजे के करीब घर लौट रहे थे की राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास पहुचने पर सामने से आ रही ट्रक की चकाचौंध रोशनी बोलेरो चालक की आंख पर पड़ने से सड़क की पटरी पर खड़ी ट्रेलर बुलेरो चालक को दिखाई नहीं दी और बोलेरो खड़ी ट्रेलर में पीछे से घुस गई। जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार डॉक्टर पंकज पाण्डेय पुत्र स्व.महेन्द्र पाण्डेय 40 वर्ष,  अनीता पाण्डेय पत्नी महेन्द्र पाण्डेय 37 वर्ष, जय कुमार पुत्र पंकज पाण्डेय 12 वर्षीय और नभ्य पाण्डेय पुत्र पंकज पाण्डेय 14 वर्ष व डोहरी गांव निवासी बोलेरो चालक अमरनाथ 23 वर्षीय गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनको पुलिस ने एम्बुलेंस से सीएचसी राजगढ़ पहुचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया ।

वही इस दुर्घटना में डॉ  नभ्य कुमार पांडेय उर्फ डुग्गू की मौके पर ही मौत हो गयी, टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो ट्रेलर में फंस गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से बोलेरो को खींचकर बाहर निकालने के बाद बोलेरो में फंसे नभ्य का शव बाहर निकला।  वहीं गंभीर रूप से जख्मी चिकित्सक पंकज पांडेय, पत्नी अनीता व छोटे पुत्र जय कुमार को जिला अस्पताल सोनभद्र भेजा जहां इलाज के दौरान डॉक्टर पंकज पांडेय की भी मौत हो गई गंभीर रूप से घायल बुलेरो चालक को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया पिता पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया मृतक डॉक्टर पंकज पांडेय के पिता महेंद्र नाथ पांडेय पेसे से वकील है।

इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया ट्रेलर को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।