पानी से भरे गड्ढे में मिला लापता 6 वर्षीय बालक का शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पिन्टू अग्रहरी

शुक्रवार को विद्यालय से लौटते समय लापता हो गया था बालक

दुद्धी(सोनभद्र)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अमवार कॉलोनी के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई जहां एक 6 वर्षीय बालक का शव पानी से भरे हुए गड्ढे में तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोग जब उस स्थान से गुजर रहे थे तो उन्होंने गड्ढे में शव देखा और शोर मचाया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

वही मृतक बालक के  पिता प्रमोद कुमार, ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उन्होंने अपने बेटे को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए छोड़ कर आया था। दोपहर 2 बजे विद्यालय से लौटते समय हिमांशु घर नहीं पहुंचा तो काफी देर हो जाने पर परिवार ने उसे खोजने का प्रयास किया। आस-पास के इलाके और दोस्तों के घर भी पता किया, लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिला। इसके बाद परिवार ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई।

आज शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव के पास स्थित एक गहरे गड्ढे में बच्चे का शव तैरता हुआ मिला है, जिसमें बरसात का पानी जमा था।

वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हिमांशु विद्यालय गया था, लेकिन लौटते समय लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर तलाश की जा रही थी। शनिवार को ग्रामीणों से शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चरी हाउस भेज दिया है। जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।