ब्लाकस्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को किया गया सम्मानित

सोनभद्र। राष्ट्रीय अविष्कार परीक्षा का आयोजन विकास खण्ड करमा पर आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालयों व कम्पोजिट विद्यालयों के कक्षा 6, 7 व 8 के 3- 3 सर्वश्रेष्ठ बच्चों ने प्रतिभाग किया जिनकी परीक्षा 21 सितम्बर को विद्यालयों में आयोजित की गयी थी। यह परीक्षा खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पांडेय के मार्गशन में सम्पन्न हुआ जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में डायट प्रवक्ता जिज्ञासा यादव के रूप उपस्थित रही।

विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 5 बच्चे आयुष , दिनकर व आशुतोष मौर्या (कम्पोजिट विद्यालय भटौलिया), नेहा व सूर्या (उच्च प्राथमिक विद्यालय बौडाड़, अनंत कुमार (कम्पोजिट विद्यालय मगरदहा) तथा मॉडल प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय बैडाड़ व उच्च प्राथमिक विद्यालय नागनार हरैया ने प्रथम स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय पगिया ने द्वितीय तथा कम्पोजिट विद्यालय भटौलीया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह व जिज्ञासापूर्वक प्रतिभाग किया तथा काफी उच्च स्तर के प्रश्नों का भी सटीक उत्तर दिया।

मॉडल प्रतियोगिता में निरीक्षक ने बच्चों से मॉडल के सम्बंध में तरह तरह के प्रश्न किये जिसका उत्तर बच्चों ने उत्साहपूर्वक ढंग से दिया।कार्यक्रम में पर्यवेक्षक डायट प्रवक्ता जिज्ञासा यादव ने बच्चों के अच्छे कार्य की सराहना किया। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का समय विज्ञान का समय है और हमारे देश नित नए- नए आविष्कार हो रहा है, आप सभी बच्चे हमारे देश के भविष्य है और आप लोग विज्ञान के द्वारा अपना और देश का गौरव बढ़ा सकते हैं।

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि ये बच्चे हो आगे चलकर देश का गौरव बढायेंगे तथा इनका परिश्रम ही इन्हें सफल बनायेगा।आगे उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते उन्हें और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप एआरपी राजकुमार मौर्य, राधेश्याम पाल, नवीन कुमार रॉय, दिनेश कुमार सिंह व अखिलेन्द्र प्रताप सिंह,हिफाजत हुसैन, आशीष निरंजन, सरस, ऐहतेसाम, पूनम यादव, स्मिता पाल, ओम प्रकाश, मनीष सिंह, संजय पाल, ऋचा नंदा, सोनी,नवीन श्रीवास्तव, निर्पत सिंह पटेल,मनीष पटेल सहित शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।