अमित मिश्रा
बिग ब्रेकिंग..
सोनभद्र। पेड़ से बांधकर नाबालिक ब्राह्मण युवक की दबंग दलित परिवार द्वारा पिटाई मामले मे भाजपा विधायक बैठे धरने पर
भाजपा के सदर विधायक भूपेश चौबे ने सर्व दलीय धरना में हुए शामिल
भाजपा सहित सभी दल के नेताओ ने रावर्ट्सगंज कोतवाली में दिया धरना,
कोतवाल को हटाने व आरोपियों सभी आरोपियों गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया धरना
पेड़ काटने से मना करने पर दबंग दलित परिवार के लोगो ने नाबालिक ब्राह्मण युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा था।
युवक की पिटाई करते का वीडियो हुआ था वायरल।
वायरल वीडियो में एक ही परिवार के एक दर्जन लोग मिल कर युवक की कर रहे पिटाई।
अमितेश पाण्डेय को दलित परिवार के लोगो ने लात घुसे और लाठी से की पिटाई।
जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात असलहा बाबू के घर के बताये जा रहे सभी आरोपी।
पीड़ित युवक की पिटाई करने के बाद एससी एसटी में फंसाने की दी धमकी।
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊँचडीह गांव का मामला।