पण्डित विद्याधर इंटर कालेज में मनायी गयी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र।  पण्डित विद्याधर इण्टर कालेज कबरी में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।सर्वप्रथम महात्मा गांधी  एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तदोपरांत मां सरस्वती वंदना एवं रामधुन गाकर दोनों महापुरूषों को स्मरण किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “सत्य और अहिंसा गांधी के ऐसे दो अमोद्य अस्त्र थे,जिसके समक्ष सम्पूर्ण विश्व नतमस्तक है।अमन शान्ति के लिए आज पूरे विश्व में गांधीवादी विचार धारा अपनाने की आवश्यकता है।

विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्रवण कुमार पाण्डेय ने साफ सुथरा एवं स्वच्छ भारत बनाने के लिए लोगों को अपनी मानसिकता बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया।वही अध्यापक व अध्यापिकाएं तथा छात्रों ने सामूहिक रूप से साफ सफाई के कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर अध्यापक व अध्यापिकाओं में श्रवण कुमार पाण्डेय, सागिर खां,कृष्णदेव पाण्डेय,अमित कुमार पाण्डेय, चंद्रभान देव, शशि पटेल,आदित्य शर्मा ,अनुराग त्रिपाठी,मनीष दूबे,पूजा पाण्डेय,पूजा सिंह,पूजा, इंद्रावती, श्वेता सिंह,निधि सिंह,आरती,शशि पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।